South Africa captain Temba Bavuma has thrown the Indian bowling into the first ODI between India vs South Africa being played in Paarl. Bavuma, the captain of the limited overs, scored a brilliant century today while batting intelligently. Bavuma came out to bat when South Africa needed him the most. Today, South Africa lost early wickets, after which Bavuma performed the responsibility of the captain very well, due to which the African team today hit the Indian bowlers fiercely in the first innings.
पार्ल में खले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारतीय गेंदबाज़ी को उधेड़ कर रख दिया है। सिमित ओवर के कप्तान बावुमा ने आज समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा है। बावुमा उस समय बल्लेबाज़ी करने उतरे जिस समय दक्षिण अफ्रीका को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। आज दक्षिण अफ्रीका ने शुरुवात में जल्दी विकेट गवाए जिसके बाद बावुमा ने कप्तान की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई जिसकी वजह आज अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में भारतीय गेंदबाज़ों में जम कर मार लगाई।
#IndvsSA #IndvsSA1stODI #TembaBavuma